Biblia Todo Logo
آن لائن بائبل

- اشتہارات -




خروج 20:1 - किताबे-मुक़द्दस

1 तब अल्लाह ने यह तमाम बातें फ़रमाईं,

باب دیکھیں کاپی

اُردو ہم عصر ترجُمہ

1 اَور خُدا نے یہ سَب باتیں فرمائیں کہ:

باب دیکھیں کاپی

کِتابِ مُقادّس

1 اور خُدا نے یہ سب باتیں فرمائیں کہ

باب دیکھیں کاپی

ہولی بائبل کا اردو جیو ورژن

1 تب اللہ نے یہ تمام باتیں فرمائیں،

باب دیکھیں کاپی




خروج 20:1
11 حوالہ جات  

रब ने तुम सबको यह अहकाम दिए जब तुम सीना पहाड़ के दामन में जमा थे। वहाँ तुमने आग, बादल और गहरे अंधेरे में से उस की ज़ोरदार आवाज़ सुनी। यही कुछ उसने कहा और बस। फिर उसने उन्हें पत्थर की दो तख़्तियों पर लिखकर मुझे दे दिया।


रब पहाड़ पर आग में से रूबरू होकर तुमसे हमकलाम हुआ।


उसने तुझे नसीहत देने के लिए आसमान से अपनी आवाज़ सुनाई। ज़मीन पर उसने तुझे अपनी अज़ीम आग दिखाई जिसमें से तूने उस की बातें सुनीं।


मूसा रेगिस्तान में क़ौम की जमात में शरीक था। एक तरफ़ वह उस फ़रिश्ते के साथ था जो सीना पहाड़ पर उससे बातें करता था, दूसरी तरफ़ हमारे बापदादा के साथ। फ़रिश्ते से उसे ज़िंदगीबख़्श बातें मिल गईं जो उसे हमारे सुपुर्द करनी थीं।


तूने आग में से बोलती हुई अल्लाह की आवाज़ सुनी तो भी जीता बचा! क्या किसी और क़ौम के साथ ऐसा हुआ है?


आप ही को फ़रिश्तों के हाथ से अल्लाह की शरीअत हासिल हुई मगर उस पर अमल नहीं किया।”


मूसा ने लोगों के पास उतरकर उन्हें यह बातें बता दीं।


“मैं रब तेरा ख़ुदा हूँ जो तुझे मुल्के-मिसर की ग़ुलामी से निकाल लाया।


रब ने उन तख़्तियों पर दुबारा वह दस अहकाम लिख दिए जो वह पहली तख़्तियों पर लिख चुका था। (उन्हीं अहकाम का एलान उसने पहाड़ पर आग में से किया था जब तुम उसके दामन में जमा थे।) फिर उसने यह तख़्तियाँ मेरे सुपुर्द कीं।


तू कोहे-सीना पर उतर आया और आसमान से उनसे हमकलाम हुआ। तूने उन्हें साफ़ हिदायात और क़ाबिले-एतमाद अहकाम दिए, ऐसे क़वायद जो अच्छे हैं।


“मैं रब तेरा ख़ुदा हूँ जो तुझे मुल्के-मिसर की ग़ुलामी से निकाल लाया।


ہمیں فالو کریں:

اشتہارات


اشتہارات