19 दिबाल की बुनियाद सब किसम के हीरौं की बनी ही, पैली परत यसब की ही, दूसरी नीलम की, तीसरी गोदन्ती की, चौथी पन्ना की,
परमेसर की महिमा उसमै ही, और उसकी जोती भौतई कीमती पत्थर के जैसे यानी यसब हीरा के हाँई साप दिखाई दे रई ही।
जो उसमै बैठो है, बौ यसब और मानिक जैसो कीमती पत्थर हाँई दिखाई पड़ै है और उस सिंगासन के चारौ लंग मरकत पत्थर जैसो एक धनकमान चमक रओ हो।