5 यहूदा के गोत्र के बारह हजार पै मुहर दई गई; रूबेन के गोत्र के बारह हजार; गाद के गोत्र में से बारह हजार पे।
और जिन पै मुहर दई गई, मैंने उन की गिनती सुनी, बे इस्राएल के सब गोत्रन में से एक लाख चौआलीस हजार हते।
आशेर के गोत्र में से बारह हजार पे; नप्ताली के गोत्र में से बारह हजार पे, मनश्शिह के गोत्र में से बारह हजार।