15 और अपने सब नगरन और यरूशलेम में जौ सुनाओ और परचार करो जाए, “पहाड़ पै जाकें जैतून, तैलबृक्ष, मेंहदी, खजूर और घने घने पेड़ों की डालियां ल्याकें टपरियां बनाओ, जैसो कि लिखो आय।”
ईके पाछें मैंने हेरो, कि एक एक कुल और जातियन, देस और हर एक बोली बोलबेवारन की एक बड़ी भीड़, जीहां कोऊ गिन न सके उजरे उन्ना पैरें, और हातन में खजूर की डालियां लएं सिंहासन के सामूं और मेमने के सामूं ठांड़ी आंय।