73 ई तरहां याजक, लेवीय, चौकीदार, गवईये, परजा के कछु मान्स और यहोवा परमेसुर के भवन के सेवक और सब इस्राएली अपने अपने नगर में बस गए।
बंधुआई सें लौटकें जौन मान्स पैलां अपनी अपनी निज जमीन मतलब अपने नगरों में रैत हते, बे इस्राएली, याजक, लेवीय और यहोवा परमेसुर के भवन के सेवक हते।
ऊ प्रान्त के खास खास मान्स जो यरूशलेम में रैत हते, बे जे आंय: परन्त यहूदा के नगरन में एक एक मान्स अपनी निजी जमीन में रैत हतो; मतलब इस्राएली, याजक, लेवीय, यहोवा परमेसुर के भवन के सेवक और सुलैमान के सेवकों की संतान।
बाकी परजा ने जो दओ, ऊमें बीस हजार दर्कमोन (लगभग एक सौ सत्तर किलोग्राम) सोना, दो हजार माने (लगभग एक टन) चांदी और सड़सठ याजकन के चोगा भए।