32 बेतेल और ऐ के मान्स एक सौ तेईस,
बिन्यामीनी गेबा सें लेकें मिकमश, अय्या, बेतेल और ऊके गांवों में;
मिकपास के मान्स एक सौ बाईस,
दूसरे नबो के मान्स बावन,
नें तौ ऐ में और नें बेतेल में कोऊ मान्स रै गए, जौन इस्राएलियन कौ पीछा करबे हों नें गओ होए; और उनोंरन ने नगर हों खुलो भओ छोड़कें इस्राएलियन कौ पीछा करो।
तब यहोशू ने उनहों पठै दओ; और बे घात में बैठबे हों चले गए, और बेतेल और ऐ के मजारें और ऐ की पच्छिम कुदाऊं बैठे रए; परन्त यहोशू ऊ रात हों मान्सन के मजारें टिको रओ।