11 हारीम के मोंड़ा मल्कियाह और पहत्मोआब के मोंड़ा हश्शूब ने एक और भाग की, और भट्टों के गुम्मट की मरम्मत करी।
फिन परजा के मुखिया जे हते: परोश, पहत्मोआब, एलाम, जत्तू, बानी;
हारीम, मरेयोत, ओबद्याह;
धन्यबाद करबे और धूमधाम सें चलबेवारों कौ दूसरो गाबेवारों दल, और उनोंरन के पछारें पछारें मैं और आधे जनें, उनसें मिलबे हों सहरपनाह के ऊपर सें भट्टों के गुम्मट के लिगां चौड़ी सहरपनाह लौ।
ऊसें आगे हरुमप के मोंड़ा यदायाह ने अपनेई घर के सामूं मरम्मत करी; और ईसें आगे हशब्नयाह के मोंड़ा हत्तूश ने मरम्मत करी।
पहत्मोआब की संतान याने येशू और योआब की संतान, दो हजार आठ सौ अठारह,
हारीम की संतान तीन सौ बीस,