42 मासेयहा, शमायाह, एलीआजर, उज्जी, यहोहानान, मल्किय्याह, एलाम, और एजेर (ठांड़े हते) और गवईये जिनकौ मुखिया यिज्रह्याह हतो, बे ऊंची आवाज सें गात रए।
शिमा, मीकाएल कौ, मीकाएल, बासेयाह कौ, बासेयाह, मल्किय्याह कौ,
माज्याह, बिलगै और शमायाह: जे तौ याजक हते।
इनके एक सौ अट्ठाईस शूरवीर भईया हते और इनकौ परधान हग्गदोलीम कौ मोंड़ा जब्दीएल हतो।
और एल्याकीम, मासेयाह, मिन्यामीन, मीकायाह, एल्योएने, जकर्याह और हनन्याह नाओं याजक तुरहियां लएं भए हते।
ओई दिना मान्सन ने मुतकी मेलबलि चढ़ाईं, और आनंद मनाओ; कायसे यहोवा परमेसुर ने उनहों बिलात खुसी और आनंद दओ हतो; बईयरन ने और बाल-बच्चन ने सोई खूब आनंद मनाओ। और यरूशलेम के आनंद कौ हल्ला दूर दूर लौ फैल गओ।