26 पर एलिय्याह उन में से कौनऊं लौ नईं पठैओ गओ, पर पठैओ गओ तो बस सारफत की एक बिधवा के ऐंगर।
हाय खुराजीन; हाय, बैतसैदा; कायसे जौन चमत्कार के काम तुम में करे गए, अगर बे सूर और सैदा में करे जाते, तो टाट ओढ़ के, और राख में बैठ के, बे कब के मन फेर लेते।