53 बाप बेटा से, और बेटा बाप से बैर राख है; मां बेटी से, और बेटी मां से, सास बहू से और बहू सास से बैर राख है।
मैं तो ई लाने आओ कि मान्स हां, ऊके बाप, बिटिया हां ऊकी मताई से, और बहू हां ऊकी सास के खिलाफ कर देओं।
उन दिना में बिलात लोग ठोकर खा हैं, और एक दूसरे हां पकड़वा हैं, और एक दूसरे से बैर राख हैं।
कायसे अब से एक घर में पांच जनें आपस में बैर धर हैं, तीन दो से और दो तीन से।