और मान्स जौन भओ हतो, ऊए तकबे हां कड़े, और यीशु के ऐंगर आके जौन मान्स में से दुष्ट आत्माएं कड़ी हतीं, ऊए यीशु के गोड़न के ऐंगर उन्ना पैरें और होस में बिराजो तक के डरा गए।
मैं यहूदी आंव, जौन किलकिया के तरसुस में जन्मो; पर ई नगर में मोरो पलबो पुसबो भओ और गमलिएल के चरनन मैं बैठ के पुरखन की रीतियन के अनसार कड़ाई से सीखो, और परमेसुर के लाने उमंग से भरो भओ हतो, जैसे आज तुम सब आव।