22 किबसैम और बेथ-होरोन; जे चार नगर दए गए।
योकमाम, बेथोरोन,
तब यहोवा परमेसुर ने एैसो करो कि बे इस्राएलियन सें घबरा गए, और इस्राएलियन ने गिबोन के लिगां उनके संगै बड़ी मार-काट करी, और बेथोरोन की चड़ाई पै उनकौ पीछा करके अजेका और मक्केदा लौ उनहों मारत गए।
और पच्छिम कुदाऊं यपलेतियों की सीमा सें उतरकें फिन खालें के बेथ-होरोन की सीमा सें होकें गेजेर हों पोंची और समंदर पै कड़ी।
एप्रैमियों की सीमा उनके कुलों के अनसार जा ठैरी; मतलब उनके हींसा की सीमा पूरब सें सुरू होकें अत्रोत-अदार सें होत भए ऊपरवारे बेथ-होरोन लौ पोंची;
मतलब उनहों चराईयों समेंत एप्रैम के पहड़िया देस में हत्यारे के सरन लैबे कौ शकेम नगर दओ गओ, फिन अपनी-अपनी चराईयों समेंत गेजेर,
दान के गोत्र के हींसा में सें अपनी-अपनी चराईयों समेंत एलतके, गिब्बतोन,