18 अनातोत और अल्मोन।
और बिन्यामीन के गोत्र में सें अपने अपने चारागाहों समेंत गिबोन, गेबा, अल्लेमेत और अनातोत दए गए। उनके घरानों के सबरे नगर मिलाकें तेरह हते।
अनातोत, नोब, अनन्याह,
बिन्यामीन के गोत्र के हींसा में सें अपनी-अपनी चराईयों समेंत जे चार नगर दए गए, मतलब गिबोन, गेबा,
ई तरहां हारूनबंसी याजकों हों तेरह नगर और उनकी चराईयां मिलीं।