7 बे मान्सन तौ यरदन की गैल पकड़कें उनकी खोज में घाट लौ चले गए; और जैसई उनहों खोजबेवारे फाटक सें कड़े बैसई फाटक बन्द करो गओ।
हम ने कैदखाने हां बड़ी चौकसी से बन्द करो भओ, और सिपाईयन हां बायरें पैहरे पे ठांड़ो तको; पर जब खोलो, तो भीतर कोऊहां न पाओ।
और जब अंधयारो भओ, और फाटक बन्द होन लगो, तब बे कड़ गए; मोए पता नईयां कि बे कितै गए; तुम फुरती करके उनकौ पीछा करौ तौ उनहों पकड़ पाहौ।”
ऊने उनहों घर की छत पै चढ़ाकें सनई की लकड़ियों के तरें छिपा दओ हतो जो ऊने छत पै सजाकें रखी हतीं।
जे लेट नें पाए हते कि बा बईयर छत पै इनके लिगां जाकें,