20 पूरब कुदाऊं की सीमा यरदन ही ठैरी। बिन्यामीनियों कौ हींसा, चारऊं कोद की सीमाओं सहित, उनके कुलों के अनसार, जौई ठैरो।
उतै सें बा सीमा बेत-होग्ला के उत्तर कोद सें जाकें खारे तलाब के उत्तर कुदाऊं के कोल में यरदन के मुहाने पै कड़ी; दक्खिन की सीमा जाई ठैरी।
बिन्यामीनियों के गोत्र हों उनके कुलों के अनसार जे नगर मिले, मतलब यरीहो, बेत-होग्ला, एमेक-कसीस,