सो जा संतान जाके ऊकी अधकारी हो गई, और तेंनें ऊके द्वारा उनके देस के निवासी कनानियन हों दबाओ, और राजाओं और देस के लोगों समेंत उनहों, उनईं के हाथ में कर दओ, कि बे उनसें जो चाए सो करें।
राज्य के सब प्रान्तन में ई मतलब की चिठियां सब हरकारन के द्वारा पोंचाई गईं कि एकई दिना में, मतलब अदार नाओं बारवें मईना के तेरवें दिना हों, का जवान, का बूढ़े, का बईयर, का बच्चा, सब यहूदी मार डाले जाबें; और उनकी धन सम्पत्ति लूट लई जाए।
इन चिठियों में सब नगरन के यहूदियों हों राजा की कोद सें अनुमति दई गई, कि बे इकट्ठे होबें और अपनो अपनो प्राण बचाबे के लाने तईयार होकें, जौन जात या प्रान्त के मान्सन अन्याय करकें उनहों या उनकी बईयरों और बाल-बच्चों हों दुख दैबो चाहें, उनहों मार डालें और नास करें, और उनकी धन सम्पत्ति लूट लेबें।