एैसे ओई पैले मईना के तेरवें दिना हों राजा के लिखईया बुलाए गए, और हामान के हुकम अनसार राजा के सब अधिपतियन, और सब प्रान्तन के प्रधानन, और देस देस के मान्सन के हाकिमन के लाने चिठियां, एक एक प्रान्त के अक्षरों में, और एक एक देस के मान्सन की भासा में राजा क्षयर्ष के नाओं सें लिखी गई; और उनमें राजा की मुंदरी की छाप लगाई गई।