13 एस्तेर ने कई, “जदि राजा हों स्वीकार होबै तो शूशन के यहूदियन हों आज के जैसे कल सोई करबे कौ आदेस दओ जाए, और हामान के दसई मोंड़ों हों फांसी के खम्भों पै लटकाओ जाए।”
इन चिठियों में सब नगरन के यहूदियों हों राजा की कोद सें अनुमति दई गई, कि बे इकट्ठे होबें और अपनो अपनो प्राण बचाबे के लाने तईयार होकें, जौन जात या प्रान्त के मान्सन अन्याय करकें उनहों या उनकी बईयरों और बाल-बच्चों हों दुख दैबो चाहें, उनहों मार डालें और नास करें, और उनकी धन सम्पत्ति लूट लेबें।