2 ऊ ने यूहन्ना के भईया याकूब हां तलवार से मरवा डालो।
ऊने उन से कई, मोरो कटोरा तो तुम पी हौ, पर अपने दांयने और डेरे बैठाबो मोरे जिम्मे नईंयां, जौ तो उनईं के लाने आय, जिन के लाने मोरे बाप ने तईयार करो आय।
तबई जब्दी नाओं के मान्स के बेटा याकूब और यूहन्ना ने ऊके ऐंगर आके कओ, हे गुरू, हम चाहत आंय, कि जो कछु हम तोसें मांगें, ओई तें हमाए लाने करे।
यीशु ने उन से कओ, तुम नईं जानत, कि का मांगत आव? जौन तकलीफ मैं उठाबे पै आंव, का तुम उठा सकत आव? और जौन बपतिस्मा मैं लैबे पै आंव, का लै सकत आव?
उन ने ऊसे कओ, हम से हो सकत आय: यीशु ने उन से कओ; जौन तकलीफ मैं उठाबे पै आंव, तुम उठा हौ; और जौन बपतिस्मा मैं लैबे पै आंव, तुम ऊहां लै हौ।
ओई बेरा राजा हेरोदेस ने मण्डली के कछु जन हां सताबे के लाने उन पे हाथ उठाए।
पथरा मारे गए; आरी से चीर के दो टूंका काटे गए; और उन हां जांचो गओ; तलवार से काटे गए; जौन लौ कछु न रहो, और पिराते में, और बुकरियन और गाड़रन की खलड़िया ओढ़े सबरे हार मारे फिरे।