39 उल्ला के मोंड़ा: आरह, हन्नीएल, और रिस्या।
येतेर के मोंड़ा: यपुन्ने, पिस्पा और अरा।
जे सब आशेर के बंस में भए, और अपने अपने स्यानों के घरानों में खास मान्स और बड़े सें बड़े सूरमा हते और परधानों में खास हते। जे जौन अपनी अपनी बंसावली के अनसार सेना में युद्ध करबे के लाने गिने गए, इनकी गिनती छब्बीस हजार हती।