होशे 9:14 - सरल हिन्दी बाइबल14 हे याहवेह, उन्हें दीजिए— आप उन्हें क्या देंगे? उन्हें ऐसे गर्भ दीजिए, जिससे गर्भपात हो जाता है और ऐसे स्तन दीजिए, जो सूखे हों. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 वे यहोवा, तुझे उनको जो देना है, उसे तू उन्हें दे दे। उन्हें एक ऐसा गर्भ दे, जो गिर जाता है। उन्हें ऐसे स्तन दे जो दूध नहीं पिला पाते। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 हे यहोवा, उन को दण्ड दे! तू क्या देगा? यह, कि उनकी स्त्रियों के गर्भ गिर जाएं, और स्थान सूखे रहें॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 हे प्रभु, उनको दे..! पर क्या देगा तू उन्हें? गर्भपात करनेवाले गर्भाशय, और सूखे स्तन! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 हे यहोवा, उनको दण्ड दे! तू क्या देगा? यह, कि उनकी स्त्रियों के गर्भ गिर जाएँ, और स्तन सूखे रहें। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201914 हे यहोवा, उनको दण्ड दे! तू क्या देगा? यह, कि उनकी स्त्रियों के गर्भ गिर जाएँ, और स्तन सूखे रहें। अध्याय देखें |