होशे 8:11 - सरल हिन्दी बाइबल11 “यद्यपि एफ्राईम ने पापबलि के लिए अनेक वेदियां बनाई हैं, पर ये वेदियां उनके पाप करने का कारण बन गई हैं. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल11 “एप्रैम ने अधिकाधिक वेदियों बनायी थी किन्तु वह तो एक पाप था। वे वेदियों ही एप्रैंम के हेतु पाप की वेदियों बन गई। अध्याय देखेंHindi Holy Bible11 एप्रैम ने पाप करने को बहुत सी वेदियां बनाईं हैं, वे ही वेदियां उसके पापी ठहरने का कारण भी ठहरीं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 पाप कर्म के उद्देश्य से एफ्रइम ने वेदियों की संख्या बढ़ाई है, ये वेदियां एफ्रइम के लिए पाप-वेदियां बन गईं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 एप्रैम ने पाप करने को बहुत सी वेदियाँ बनाई हैं, वे ही वेदियाँ उसके पापी ठहरने का कारण भी ठहरीं। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201911 एप्रैम ने पाप करने को बहुत सी वेदियाँ बनाई हैं, वे ही वेदियाँ उसके पापी ठहरने का कारण भी ठहरीं। अध्याय देखें |