हाग्गै 1:10 - सरल हिन्दी बाइबल10 इसलिये, तुम्हारे कारण ही आकाश ने ओस और भूमि ने उपज पैदा करना रोक दिया है. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल10 यही कारण है कि आकाश अपनी ओस तक रोक लेता है, और इसी कारण भूमि अपनी फसल नहीं देती। ऐसा तुम्हारे कारण हो रहा हैं।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible10 इस कारण आकाश से ओस गिरना और पृथ्वी से अन्न उपजना दोनों बन्द हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)10 सुनो, इसलिए तुम्हारे सिर के ऊपर का आकाश ओस नहीं बरसाता और नीचे की धरती उपज पैदा नहीं करती। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)10 इस कारण आकाश से ओस गिरना और पृथ्वी से अन्न उपजना दोनों बन्द हैं। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201910 इस कारण आकाश से ओस गिरना और पृथ्वी से अन्न उपजना दोनों बन्द हैं। अध्याय देखें |