सभोपदेशक 7:9 - सरल हिन्दी बाइबल9 क्रोध करने में जल्दबाजी न करना, क्योंकि क्रोध निर्बुद्धियों के हृदय में रहता है. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 क्रोध में जल्दी से मत आओ क्योंकि क्रोध में आना मूर्खता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 अपने मन में उतावली से क्रोधित न हो, क्योंकि क्रोध मूर्खों ही के हृदय में रहता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 तुरन्त क्रुद्ध मत हो, क्योंकि क्रोध का वास-स्थान मूर्ख का हृदय है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 अपने मन में उतावली से क्रोधित न हो, क्योंकि क्रोध मूर्खों ही के हृदय में रहता है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 अपने मन में शीघ्रता से क्रोधित न हो, क्योंकि क्रोध मूर्खों के ही हृदय में रहता है। अध्याय देखें |
यह सुन इस्राएलियों ने यहूदियावासियों को उत्तर दिया, “राजा में हमारे दस अंश निहित है. तब दावीद पर हमारा अधिकार तुमसे अधिक होता ही है. तब तुमने हमें तुच्छ क्यों समझा? क्या राजा को दोबारा प्रतिष्ठित करने का प्रस्ताव सबसे पहले हमारी ओर से ही नहीं आया था?” इसमें यहूदियावासियों के वचन इस्राएलियों के उद्गारों से अधिक प्रभावी रहे.