सभोपदेशक 7:7 - सरल हिन्दी बाइबल7 अत्याचार बुद्धिमान को मूर्ख बना देता है और घूस हृदय को भ्रष्ट कर देती है. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 लोगों को सताकर लिया हुआ धन विवेकी को भी मूर्ख बना देता है, और घूस में मिला धन उसकी मति को हर लेता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 निश्चय अन्धेर से बुद्धिमान बावला हो जाता है; और घूस से बुद्धि नाश होती है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 निस्सन्देह अत्याचार की कमाई से बुद्धिमान भी मूर्ख बन जाता है, घूस लेने से बुद्धि नष्ट हो जाती है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 निश्चय अन्धेर से बुद्धिमान बावला हो जाता है; और घूस से बुद्धि नष्ट होती है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल7 निश्चय ही अत्याचार बुद्धिमान को बुद्धिहीन कर देता है, और घूस मन को भ्रष्ट कर देती है। अध्याय देखें |
आज मैं तुम्हारे सामने खड़ा हुआ यह प्रश्न कर रहा हूं: याहवेह तथा चुने हुए राजा के सामने मुझे बताओ. मैंने किसका बैल छीना है, किसका गधा मैंने छीना है? या मैंने किसके साथ छल किया है? मैंने किसे उत्पीड़ित किया है? किसके हाथ से घूस लेकर अनदेखा कर दिया है? मेरे सामने आज यह स्पष्टतः कह दो, ताकि मैं तुम्हारी क्षतिपूर्ति कर सकूं.”