सभोपदेशक 2:6 - सरल हिन्दी बाइबल6 वनों में सिंचाई के लिए मैंने तालाब बनवाए ताकि उससे पेड़ बढ़ सकें. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 मैंने अपने लिये पानी के तालाब बनवाए और फिर इन तालाबों के पानी को मैं अपने बढ़ते पेड़ों को सींचने के काम में लाने लगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 मैं ने अपने लिये कुण्ड खुदवा लिए कि उन से वह वन सींचा जाए जिस में पौधे लगाए जाते थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 मैंने जलाशय बनाए, जहाँ के जल से जंगल के वृक्षों को सींचा जाता था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 मैं ने अपने लिये कुण्ड खुदवा लिए कि उन से वह वन सींचा जाए जिसमें पौधे लगाए जाते थे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल6 मैंने अपने लिए तालाब बनवाए कि उनसे उपवन के पौधों की सिंचाई की जाए। अध्याय देखें |
कोल-होज़ेह के पुत्र शल्लूम ने, जो मिज़पाह क्षेत्र का अधिकारी था, झरना फाटक की मरम्मत की. उसने इसको बनाया, पल्लों को चिटकनियों और छड़ों सहित लटका दिया और उसके ऊपर छत भी बना दी. इसके अलावा उसने शेलाह के तालाब की शहरपनाह को भी बनाया. यह शहरपनाह राजा के बगीचे से लेकर उन सीढ़ियों तक बनाई गई, जो दावीद के नगर से उतरती हुई आती थी.