सपन्याह 2:1 - सरल हिन्दी बाइबल1 हे निर्लज्ज जाति के लोगों, इकट्ठे हो, अपने आपको इकट्ठा करो, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल1 लज्जाहीन लोगों, मुरझाये और मरते फूलों की तरह होने के पहले अध्याय देखेंHindi Holy Bible1 हे निर्लज्ज जाति के लोगो, इकट्ठे हो! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)1 ओ निर्लज्ज राष्ट्र के लोगो: सब मिलकर आओ, यहाँ एकत्र हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)1 हे निर्लज्ज जाति के लोगो, इकट्ठे हो! अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20191 हे निर्लज्ज जाति के लोगों, इकट्ठे हो! अध्याय देखें |
“जाइए और शूशन नगर के सभी यहूदियों को एकत्र कीजिए तथा मेरे लिए उपवास कीजिए; तीन दिन तथा तीन रात को कोई भी कुछ न खाए और न ही कुछ पिए. अपनी परिचारिकाओं के साथ स्वयं मैं भी इसी प्रकार उपवास करूंगी. तब मैं इसी स्थिति में राजा के पास भीतर जाऊंगी, जो नियम के विरुद्ध है. तब यदि मेरा नाश होता है, तो हो जाए.”