श्रेष्ठगीत 7:9 - सरल हिन्दी बाइबल9 तुम्हारा मुख सबसे उत्तम दाखमधु के समान है. जो होंठों से होती हुई, दांतों को छूती हुई, मेरे प्रेमी की ओर धीरे धीरे बढ़ती जाती है, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 तेरा मुख उत्तम दाखमधु सा हो, जो धीरे से मेरे प्रणय के लिये नीचे उतरती हो, जो धीरे से निद्रा में अलसित लोगों के होंठो तक बहती हो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 और तेरे चुम्बन उत्तम दाखमधु के समान हैं जो सरलता से ओठों पर से धीरे धीरे बह जाती है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 तेरे कण्ठ का चुम्बन तीखी शराब के घूंट के समान लगता है!’ वह मेरे प्रियतम के लिए ही उतरती है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 और तेरे चुम्बन उत्तम दाखमधु के समान हैं। यह सरलता से ओठों पर से धीरे धीरे बह जाती है। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20199 और तेरे चुम्बन उत्तम दाखमधु के समान हैं वधू जो सरलता से होठों पर से धीरे धीरे बह जाती है। अध्याय देखें |