श्रेष्ठगीत 4:6 - सरल हिन्दी बाइबल6 शाम होने तक जब छाया मिटने लगती है, मैं गन्धरस के पहाड़ पर चला जाऊंगा, हां, लोबान की पहाड़ी पर. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 मैं गंधरस के पहाड़ पर जाऊँगा और उस पहाड़ी पर जो लोबान की है जब दिन अपनी अन्तिम साँस लेता है और उसकी छाया बहुत लम्बी हो कर छिप जाती है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 जब तक दिन ठण्डा न हो, और छाया लम्बी होते होते मिट न जाए, तब तक मैं शीघ्रता से गन्धरस के पहाड़ और लोबान की पहाड़ी पर चला जाऊंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 ‘सन्ध्या पवन बहने से पूर्व छाया ढलने तक मैं गन्धरस के पहाड़ पर लोबान की पहाड़ी पर भाग जाऊंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 जब तक दिन ठण्डा न हो, और छाया लम्बी होते होते मिट न जाए, तब तक मैं शीघ्रता से गन्धरस के पहाड़ और लोबान की पहाड़ी पर चला जाऊँगा। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20196 जब तक दिन ठंडा न हो, और छाया लम्बी होते-होते मिट न जाए, तब तक मैं शीघ्रता से गन्धरस के पहाड़ और लोबान की पहाड़ी पर चला जाऊँगा। अध्याय देखें |