व्यवस्थाविवरण 32:16 - सरल हिन्दी बाइबल16 विदेशी देवताओं के द्वारा उन्होंने याहवेह को ईर्ष्यालु बना दिया, घृणित मूर्तियों के द्वारा उन्होंने याहवेह के कोप को उद्दीप्त कर दिया. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल16 ईर्ष्यालु बनाया यहोवा को, अन्य देव पूजा कर! उसके जन ने; क्रुद्ध किया परमेश्वर को निज मूर्तियों से जो घृणित थीं परमेश्वर को, अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 उन्होंने पराए देवताओं को मानकर उस में जलन उपजाई; और घृणित कर्म करके उसको रिस दिलाई॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 इस्राएली लोगों ने अजनबी देवताओं की वन्दना कर, प्रभु को ईष्र्यालु बनाया, घृणित प्रथाओं का पालन कर उसके क्रोध को भड़काया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 उन्होंने पराए देवताओं को मानकर उसमें जलन उपजाई; और घृणित कर्म करके उसको रिस दिलाई। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201916 उन्होंने पराए देवताओं को मानकर उसमें जलन उपजाई; और घृणित कर्म करके उसको रिस दिलाई। अध्याय देखें |