व्यवस्थाविवरण 28:35 - सरल हिन्दी बाइबल35 याहवेह तुम्हारे पैरों और घुटनों में ऐसे पीड़ादायक फोड़े उत्पन्न कर देंगे, जिनसे तुम स्वस्थ नहीं हो सकोगे, वस्तुतः तुम सिर से पांव तक घावों से भर जाओगे. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल35 यहोवा तुम्हें दर्द वाले फोड़ों का दण्ड देगा। ये फोड़े तुम्हारे घुटनों और पैरों पर होंगे। वे तुम्हारे तलवे से लेकर सिर के ऊपर तक फैल जाएंगे और तुम्हारे ये फोड़े भरेंगे नहीं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible35 यहोवा तेरे घुटनों और टांगों में, वरन नख से शिख तक भी असाध्य फोड़े निकाल कर तुझ को पीड़ित करेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)35 प्रभु तेरे पैर के तलवे से सिर की चोटी तक, घुटनों और पैरों में कष्टदायक फोड़ों से तुझको पीड़ित करेगा, जिनसे तू स्वस्थ नहीं हो सकेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)35 यहोवा तेरे घुटनों और टाँगों में, वरन् नख से शिख तक भी असाध्य फोड़े निकालकर तुझ को पीड़ित करेगा। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201935 यहोवा तेरे घुटनों और टाँगों में, वरन् नख से शीर्ष तक भी असाध्य फोड़े निकालकर तुझको पीड़ित करेगा। (प्रका. 16:2) अध्याय देखें |