Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




व्यवस्थाविवरण 23:13 - सरल हिन्दी बाइबल

13 तुम्हारे उपकरण में एक बेलचा भी हो, कि जब तुम शौच के लिए वहां बैठो, इससे भूमि को खोदो और इसके बाद मल को भूमि में दबा दो.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 और तुम्हें अपने हथियार के साथ खोदने के लिए एक खन्ती रखनी चाहिए। इसलिए जब तुम मलत्याग करो तब तुम एक गका खोदो और उसे ढक दो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 और तेरे पास के हथियारों में एक खनती भी रहे; और जब तू दिशा फिरने को बैठे, तब उस से खोदकर अपने मल को ढांप देना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 तू अपने अस्‍त्र-शस्‍त्रों में फावड़ा भी रखना। जब तू शौच करने पड़ाव के बाहर जाएगा तब फावड़े से मिट्टी खोदना और अपने मल को ढांप देना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 और तेरे पास के हथियारों में एक खनती भी रहे; और जब तू दिशा फिरने को बैठे, तब उस से खोदकर अपने मल को ढाँप देना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

13 और तेरे पास के हथियारों में एक खनती भी रहे; और जब तू दिशा फिरने को बैठे, तब उससे खोदकर अपने मल को ढाँप देना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




व्यवस्थाविवरण 23:13
3 क्रॉस रेफरेंस  

ज़रूरी है कि छावनी के बाहर ही शौच के लिए एक स्थान तय किया जाए.


क्योंकि याहवेह, तुम्हारे परमेश्वर तुम्हारे छावनी के बीच विचरण करते हैं, कि तुम्हें विजय प्रदान करें, तुम्हारे शत्रुओं को तुम्हारे सामने हराएं, तब ज़रूरी है कि छावनी में पवित्रता बनाई रखी जाए. याहवेह, तुम्हारे परमेश्वर को तुम्हारे बीच कुछ भी अभद्र दिखाई न दे, नहीं तो वह तुमसे दूर चले जाएंगे.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों