व्यवस्थाविवरण 17:10 - सरल हिन्दी बाइबल10 याहवेह द्वारा नामित उस स्थान से लौटकर तुम वही करोगे, जिसका आदेश वे तुम्हें देंगे और तुम उनके द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन करने के विषय में सतर्क रहोगे. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल10 यहोवा के विशेष स्थान पर वे अपना निर्णय तुम्हें सुनाएंगे। जो भी वे कहें उसे तुम्हें करना चाहिए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible10 और न्याय की जैसी बात उस स्थान के लोग जो यहोवा चुन लेगा तुझे बता दें, उसी के अनुसार करना; और जो व्यवस्था वे तुझे दें उसी के अनुसार चलने में चौकसी करना; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)10 तू उसी न्याय के अनुसार कार्य करना, जो वे उस स्थान से जिसको तेरा प्रभु चुनेगा, तेरे लिए निर्णय करेंगे। जो आदेश वे तुझे देंगे, उनको व्यवहार में लाने के लिए तत्पर रहना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)10 और न्याय की जैसी बात उस स्थान के लोग जो यहोवा चुन लेगा तुझे बता दें, उसी के अनुसार करना; और जो व्यवस्था वे तुझे दें उसी के अनुसार चलने में चौकसी करना; अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201910 और न्याय की जैसी बात उस स्थान के लोग जो यहोवा चुन लेगा तुझे बता दें, उसी के अनुसार करना; और जो व्यवस्था वे तुझे दें उसी के अनुसार चलने में चौकसी करना; अध्याय देखें |