व्यवस्थाविवरण 15:1 - सरल हिन्दी बाइबल1 हर सात साल काल के पूरा होने पर तुम ऋण माफ कर दिया करोगे. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल1 “हर सात वर्ष के अन्त में, तुम्हें ऋण को खत्म कर देना चाहिए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible1 सात सात वर्ष बीतने पर तुम छुटकारा दिया करना, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)1 ‘तू प्रत्येक सातवें वर्ष के अन्त में अपने कर्जदारों को उनके कर्ज से मुक्त कर देना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)1 “सात सात वर्ष बीतने पर तुम छुटकारा दिया करना, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20191 “सात-सात वर्ष बीतने पर तुम छुटकारा दिया करना, अध्याय देखें |
सावधान रहना कि तुम्हारे हृदय में इस अवसर पर यह घृणित, हीन और स्वार्थ-भरा विचार न आ जाए: “सातवां साल! ऋण मुक्त करने का साल निकट है!” और तुम्हारी अभिवृत्ति उस गरीब इस्राएली भाई के प्रति द्वेष भरी हो जाए, परिणामस्वरूप तुम उसे कुछ भी न दो. उस स्थिति में वह तुम्हारे विरुद्ध याहवेह की दोहाई देगा और तुम खुद पर पाप ले आओ.