व्यवस्थाविवरण 14:6 - सरल हिन्दी बाइबल6 कोई भी पशु, जिसके खुर अलग हैं, जिसके खुर फटे हों और वह पागुर करता है, तुम्हारे लिए भोज्य है. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 तुम ऐसे किसी जानवर को खा सकते हो जिसके खुर दो भागों मे बंटे हों और जो जुगाली करते हों। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 निदान पशुओं में से जितने पशु चिरे वा फटे खुर वाले और पागुर करने वाले होते हैं उनका मांस तुम खा सकते हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 पशुओं में से सब चिरे और फटे खुरवाले तथा पागुर करने वाले पशुओं को तुम खा सकते हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 अत: पशुओं में से जितने पशु चिरे या फटे खुरवाले और पागुर करनेवाले होते हैं उनका मांस तुम खा सकते हो। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20196 अतः पशुओं में से जितने पशु चिरे या फटे खुरवाले और पागुर करनेवाले होते हैं उनका माँस तुम खा सकते हो। अध्याय देखें |