व्यवस्थाविवरण 14:25 - सरल हिन्दी बाइबल25 तब तुम उस दशमांश का विनिमय धनराशि से कर लेना, उस राशि को सुरक्षा के लिए अपने ही साथ रखकर याहवेह, तुम्हारे परमेश्वर द्वारा नामित स्थान पर प्रवास करना. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल25 अपनी फसल का वह भाग बेच दो। तब उस धन को लेकर यहोवा द्वारा चुने गए विशेष स्थान पर जाओ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible25 तो उसे बेचके, रूपये को बान्ध, हाथ में लिये हुए उस स्थान पर जाना जो तेरा परमेश्वर यहोवा चुन लेगा, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)25 तब तू उसको रुपयों में बेच देना, और रुपयों को हाथ में लेकर उस स्थान को जाना जिसको तेरा प्रभु परमेश्वर चुनेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)25 तो उसे बेचके, रुपये को बाँध, हाथ में लिये हुए उस स्थान पर जाना जो तेरा परमेश्वर यहोवा चुन लेगा, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201925 तो उसे बेचकर, रुपये को बाँध, हाथ में लिये हुए उस स्थान पर जाना जो तेरा परमेश्वर यहोवा चुन लेगा, अध्याय देखें |