व्यवस्थाविवरण 1:23 - सरल हिन्दी बाइबल23 यह प्रस्ताव मुझे सही लगा. मैंने हर एक गोत्र से एक-एक व्यक्ति लेकर तुममें से बारह व्यक्ति चुन दिए. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल23 “मैंने सोचा कि यह अच्छा विचार है। इसलिए मैंने तुम लोगों में से हर परिवार समूह के लिए एक व्यक्ति के हिसाब से बारह व्यक्तियों को चुना। अध्याय देखेंHindi Holy Bible23 इस बात से प्रसन्न हो कर मैं ने तुम में से बारह पुरूष, अर्थात गोत्र पीछे एक पुरूष चुन लिया; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)23 यह बात मुझे अपनी दृष्टि में भली लगी थी। अत: मैंने प्रत्येक कुल से एक पुरुष, अर्थात् तुममें से बारह पुरुष लिये। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)23 इस बात से प्रसन्न होकर मैं ने तुम में से बारह पुरुष, अर्थात् गोत्र पीछे एक पुरुष चुन लिया; अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201923 इस बात से प्रसन्न होकर मैंने तुम में से बारह पुरुष, अर्थात् हर गोत्र में से एक पुरुष चुन लिया; अध्याय देखें |