लैव्यव्यवस्था 7:16 - सरल हिन्दी बाइबल16 “ ‘किंतु यदि उसकी बलि एक मन्नत अथवा स्वेच्छा बलि है, तो उसको उस दिन खाया जाए जिस दिन उसने इसे अर्पित किया हो, तथा शेष अंश को अगले दिन खाया जा सकता है. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल16 “कोई व्यक्ति मेलबलि यहोवा को केवल भेंट चढ़ाने की इच्छा से ला सकता है अथवा सम्भवत: उस व्यक्ति ने यहोवा को विशेष वचन दिया हो। यदि यह सत्य है तो बलि उसी दिन खायी जानी चाहिए जिस दिन वब उसे चढ़ाये। यदि कुछ बच जाए तो उसे अगले दिन खा लेना चाहिए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 पर यदि उसके बलिदान का चढ़ावा मन्नत का वा स्वेच्छा का हो, तो उस बलिदान को जिस दिन वह चढ़ाया जाए उसी दिन वह खाया जाए, और उस में से जो शेष रह जाए वह दूसरे दिन भी खाया जाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 यदि उसके चढ़ावे का बलि-पशु, मन्नत-बलि अथवा स्वेच्छा-बलि का है तो जिस दिन वह अपनी बलि को चढ़ाता है, उसी दिन बलि-मांस खाया जाएगा। जो उसमें से बचेगा, वह दूसरे दिन खाया जाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 पर यदि उसके बलिदान का चढ़ावा मन्नत का या स्वेच्छा का हो, तो उस बलिदान को जिस दिन वह चढ़ाया जाए उसी दिन वह खाया जाए, और उस में से जो शेष रह जाए वह दूसरे दिन भी खाया जाए। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल16 परंतु यदि उसकी भेंट का बलिदान मन्नत या स्वेच्छा का है, तो उसे उसी दिन खाया जाए जिस दिन उसका बलिदान चढ़ाया जाता है, और उसमें से जो बच जाए वह दूसरे दिन खाया जाए। अध्याय देखें |