लैव्यव्यवस्था 26:10 - सरल हिन्दी बाइबल10 तुम पुरानी उपज को खाओगे और नई उपज को स्थान देने के उद्देश्य से पुरानी को हटा दोगे. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल10 तुम्हारे पास एक वर्ष से अधिक चलने वाली पर्याप्त पैदावार रहेगी। तुम नयी फसल काटोगे। किन्तु तब तुम्हें पुरानी पैदावार नयी पैदावार के लिए जगह बनाने हेतु फेंकनी पड़ेगी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible10 और तुम रखे हुए पुराने अनाज को खाओगे, और नये के रहते भी पुराने को निकालोगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)10 तुम पुराना संचित अनाज खाओगे, और नया अनाज रखने के लिए पुराना अनाज हटाओगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)10 और तुम रखे हुए पुराने अनाज को खाओगे, और नये के रहते भी पुराने को निकालोगे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल10 तुम पहले से रखा हुआ अनाज खाओगे, और पहलेवाले को हटाकर नए अनाज के लिए जगह बनाओगे। अध्याय देखें |