लैव्यव्यवस्था 18:24 - सरल हिन्दी बाइबल24 “ ‘इन कार्यों में से किसी भी कार्य को करने के द्वारा तुम स्वयं को भ्रष्ट न करना; क्योंकि इन्हीं कार्यों के कारण सभी जनता ने, जिन्हें मैं तुम्हारे सामने से खदेड़ने पर हूं, स्वयं को भ्रष्ट कर लिया है. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल24 “इन अनुचित कामों में से किसी से अपनेको अशुद्ध न करो! मैं उन जातियों को उनके देश से बाहर कर रहा हूँ और मैं उनकी धरती तुम को दे रहा हूँ। क्यों? क्योंकि वे लोग वैसे भयंकर पाप करते हैं! अध्याय देखेंHindi Holy Bible24 ऐसा ऐसा कोई भी काम करके अशुद्ध न हो जाना, क्योंकि जिन जातियों को मैं तुम्हारे आगे से निकालने पर हूं वे ऐसे ऐसे काम करके अशुद्ध हो गई है; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)24 ‘ये कार्य करके अशुद्ध मत हो जाना; क्योंकि इन्हीं कार्यों द्वारा उन जातियों ने, जिन्हें मैं तुम्हारे सम्मुख से निकाल रहा हूँ, स्वयं को अशुद्ध किया था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)24 “ऐसा ऐसा कोई भी काम करके अशुद्ध न हो जाना, क्योंकि जिन जातियों को मैं तुम्हारे आगे से निकालने पर हूँ वे ऐसे ऐसे काम करके अशुद्ध हो गई हैं; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल24 “तुम ऐसा कोई भी काम करके अपने आपको अशुद्ध न करना, क्योंकि जिन जातियों को मैं तुम्हारे सामने से निकालने पर हूँ, वे इन्हीं कामों के कारण अशुद्ध हो गई हैं; अध्याय देखें |
जब याहवेह तुम्हारे परमेश्वर उन्हें तुम्हारे सामने से खदेड़ देंगे, तब अपने मन में यह विचार तक आने न देगा: “यह तो मेरी धार्मिकता ही थी, जिसके कारण याहवेह ने मुझे इस देश पर अधिकार करने की क्षमता दी है.” सच तो यह है कि इन जनताओं की दुष्टता के कारण याहवेह उन्हें तुम्हारे सामने से उनकी मातृभूमि से दूर करते जा रहे हैं.
तुम्हें उन राष्ट्रों पर अधिकार इसलिये मिल नहीं पा रहा, कि तुम धर्मी हो या तुम्हारा मन सीधा है; बल्कि इसलिये कि याहवेह, तुम्हारे परमेश्वर उन्हें तुम्हारे सामने से इसलिये निकाल रहे हैं, कि ये राष्ट्र दुष्ट राष्ट्र हैं, कि याहवेह उस प्रतिज्ञा को पूरा करें, जो उन्होंने शपथ के साथ तुम्हारे पूर्वज अब्राहाम, यित्सहाक और याकोब के साथ की थी.