Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 15:3 - सरल हिन्दी बाइबल

3 यह उसकी अशुद्धता ही मानी जाएगी, चाहे उसकी देह से स्राव हो रहा हो, अथवा स्राव रुक गया हो.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 वह धात शरीर से खुला बहता है या शरीर उसे बहने से रोक देता है इसका कोई महत्व नहीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 और चाहे बहता रहे, चाहे बहना बन्द भी हो, तौभी उसकी अशुद्धता बनी रहेगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 यह स्राव के सम्‍बन्‍ध में अशुद्धता की व्‍यवस्‍था है : चाहे उसके शरीर से स्राव होता रहता है, अथवा शरीर से स्राव बन्‍द हो गया है, फिर भी वह अशुद्ध है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 वह चाहे बहता रहे, चाहे बहना बन्द भी हो, तौभी उसकी अशुद्धता बनी रहेगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

3 उसके स्राव की दशा में उसकी अशुद्धता इस प्रकार होगी : चाहे उसके शरीर से स्राव होता रहे या बंद हो जाए, उसकी अशुद्धता बनी रहेगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 15:3
5 क्रॉस रेफरेंस  

तुमने बड़े जननांगों वाले मिस्री और अपने पड़ोसियों से व्यभिचार किया है, और अपनी बढ़ती दुराचार प्रवृत्ति से तुमने मेरे क्रोध को भड़काया है.


वहां वह अपने यारों के पीछे काम-वासना के लिये लगी रहती थी, जिनके जननांग गधों के जननांग जैसे और उनका वीर्य-उत्सर्जन घोड़ों के समान होता था.


आठवें दिन उस बालक के खाल का ख़तना कर दिया जाए.


“इस्राएल वंशजों को यह आदेश दो, ‘यदि किसी व्यक्ति की देह से कोई स्राव हो रहा हो, वह स्राव अशुद्ध है.


“ ‘स्रावग्रस्त व्यक्ति जिस बिछौने पर विश्राम करता है, वह बिछौना अशुद्ध हो जाता है, और हर एक वस्तु जिस पर वह बैठ जाता है, वह भी अशुद्ध हो जाती है.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों