लैव्यव्यवस्था 15:29 - सरल हिन्दी बाइबल29 आठवें दिन वह अपने लिए दो कपोत अथवा दो कबूतर के बच्चे लेकर उन्हें मिलनवाले तंबू के द्वार पर पुरोहित के सामने लाए. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल29 फिर आठवें दिन उसे दो फ़ाख्ते और दो कबूतर के बच्चे लेने चाहिए। उसे उन्हें मिलापवाले तम्बू के द्वार पर याजक के पास लाना चाहिए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible29 फिर आठवें दिन वह दो पंडुक था कबूतरी के दो बच्चे ले कर मिलापवाले तम्बू के द्वार पर याजक के पास जाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)29 वह आठवें दिन दो पण्डुक अथवा कबूतर के दो बच्चे लेकर मिलन-शिविर के द्वार पर पुरोहित के पास आएगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)29 फिर आठवें दिन वह दो पंडुक या कबूतरी के दो बच्चे लेकर मिलापवाले तम्बू के द्वार पर याजक के पास जाए। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल29 आठवें दिन वह अपने लिए दो पंडुक या कबूतर के दो बच्चे मिलापवाले तंबू के द्वार पर याजक के पास लेकर आए। अध्याय देखें |