लैव्यव्यवस्था 15:12 - सरल हिन्दी बाइबल12 “ ‘यदि स्रावग्रस्त व्यक्ति किसी मिट्टी के पात्र को छू लेता है, तो उस पात्र को तोड़ डाला जाए, किंतु यदि पात्र लकड़ी का है, तो उसे जल में धोया जाए. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 “धात त्याग करने वाला व्यक्ति यदि मिट्टी का कटोरा छूए तो वह कटोरा फोड़ देना चाहिए। यदि धात त्याग करने वाला व्यक्ति कोई लकड़ी का कटोरा छूए तो उस कटोरे को बहते पानी में अच्छी तरह धोना चाहिए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 और जिसके प्रमेह हो वह मिट्टी के जिस किसी पात्र को छूए वह तोड़ डाला जाए, और काठ के सब प्रकार के पात्र जल से धोए जाएं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 जिन मिट्टी के पात्रों का स्रावग्रस्त व्यक्ति स्पर्श करेगा, वे फोड़ दिए जाएंगे। किन्तु लकड़ी के सब पात्र जल से धोए जाएंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 और जिसके प्रमेह हो वह मिट्टी के जिस किसी पात्र को छूए वह तोड़ डाला जाए, और काठ के सब प्रकार के पात्र जल से धोए जाएँ। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल12 स्राव का रोगी मिट्टी के जिस किसी पात्र को छुए वह तोड़ डाला जाए, और काठ के सब पात्र जल से धोए जाएँ। अध्याय देखें |