लैव्यव्यवस्था 13:40 - सरल हिन्दी बाइबल40 “यदि किसी पुरुष के बाल झड़ गए हों, तो वह गंजापन है, किंतु वह शुद्ध है. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल40 “किसी व्यक्ति के सिर के बाल झड़ सकते है वह शुद्ध है यह केवल गंजापन है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible40 फिर जिसके सिर के बाल झड़ गए हों, तो जानना कि वह चन्दुला तो है परन्तु शुद्ध है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)40 ‘यदि किसी पुरुष के सिर के बाल झड़ गए हैं तो वह गंजा है, पर शुद्ध है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)40 “फिर जिसके सिर के बाल झड़ गए हों, तो जानना कि वह चन्दुला तो है परन्तु शुद्ध है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल40 “यदि किसी मनुष्य के सिर के बाल झड़ गए हों, तो चाहे वह गंजा है, फिर भी शुद्ध है। अध्याय देखें |
तुम्हारी शारीरिक दुर्बलताओं को ध्यान में रखते हुए मानवीय दृष्टि से मैं यह कह रहा हूं: जिस प्रकार तुमने अपने अंगों को अशुद्धता और अराजकता के दासत्व के लिए समर्पित कर दिया था, जिसका परिणाम था दिनोंदिन बढ़ती अराजकता; अब तुम अपने अंगों को धार्मिकता के दासत्व के लिए समर्पित कर दो, जिसका परिणाम होगा परमेश्वर के लिए तुम्हारा अलग किया जाना.