लैव्यव्यवस्था 13:34 - सरल हिन्दी बाइबल34 फिर सातवें दिन पुरोहित उस सेहुंए की जांच करे; यदि सेहुंआ त्वचा में और अधिक नहीं फैल रहा है और यह त्वचा में गहरा मालूम नहीं होता, तो पुरोहित उस व्यक्ति को शुद्ध घोषित कर दे; वह व्यक्ति अपने वस्त्रों को धोकर शुद्ध हो जाए. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल34 सातवें दिन याजक को रोगी को देखना चाहिए। यदि रोग चर्म मे नहीं फैला है और यह चर्म से गहरा नहीं मालूम होता है तो याजक को घोषणा करनी चाहिए कि व्यक्ति शुद्ध है। व्यक्ति को अपने वस्त्र धोने चाहिए तथा शुद्ध हो जाना चाहिए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible34 और सातवें दिन याजक सेहुएं को देखे, और यदि वह सेंहुआं चर्म में फैला न हो और चर्म से गहिरा न देख पड़े, तो याजक उस मनुष्य को शुद्ध ठहराए; और वह अपने वस्त्र धो के शुद्ध ठहरे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)34 पुरोहित सातवें दिन खाज की जांच करेगा। यदि खाज त्वचा पर नहीं फैली है, और वह त्वचा के भीतर गहरी नहीं दिखाई देती है तो पुरोहित उस व्यक्ति को शुद्ध घोषित करेगा। वह व्यक्ति अपने वस्त्र धोएगा और शुद्ध हो जाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)34 और सातवें दिन याजक सेंहुएँ को देखे, और यदि वह सेंहुआ चर्म में फैला न हो और चर्म से गहरा न देख पड़े, तो याजक उस मनुष्य को शुद्ध ठहराए; और वह अपने वस्त्र धोके शुद्ध ठहरे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल34 फिर सातवें दिन याजक चकत्ते के रोग को देखे, और यदि चकत्ते का रोग त्वचा में फैला न हो और त्वचा से गहरा न दिखाई दे, तो याजक उस व्यक्ति को शुद्ध ठहराए। वह अपने वस्त्र धोए और शुद्ध ठहरे। अध्याय देखें |