लैव्यव्यवस्था 10:15 - सरल हिन्दी बाइबल15 वे अग्निबलि के लिए निर्धारित चर्बी के भाग के साथ जांघ को ऊंचा उठाते, और छाती को लहराते हुए याहवेह के सामने लहराने की बलि के रूप में लाएंगे; यह तुम्हारे और तुम्हारे पुत्रों के लिए स्थायी भाग है, ठीक जैसा आदेश याहवेह ने दिया था वैसा ही.” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल15 लोगों को अपने जानवरों की चर्बी आग में जलाई जाने वाली बलि के रूप में लानी चाहिए। उन्हें मेलबलि की जाँध और उत्तोलन बलि की छाती भी लानी चाहिए। उसे यहोवा के सामने उत्तोलित करना होगा और यह बलि तुम्हारा भाग होगा। यह तुम्हारा और तुम्हारे बच्चों का होगा। योहवा के आदेश के अनुसार बलि का वह भाग सदा तुम्हारा होगा।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 चरबी के हव्यों समेत जो उठाई हुई जांघ और हिलाई हुई छाती यहोवा के साम्हने हिलाने के लिये आया करेंगी, ये भाग यहोवा की आज्ञा के अनुसार सर्वदा की विधी की व्यवस्था से तेरे और तेरे लड़केबालों के लिये हैं॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 इस्राएली लोग अग्नि में अर्पित चर्बी के साथ लहराया जानेवाला वक्ष और अर्पित की जानेवाली जांघ प्रभु के सम्मुख लहर-बलि के रूप में लहराने के हेतु लाएँगे। ये तुम्हारा और तुम्हारे साथ तुम्हारे पुत्रों का स्थायी देय भाग है; जैसी प्रभु ने आज्ञा दी है।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 चरबी के हव्यों समेत जो उठाई हुई जाँघ और हिलाई हुई छाती यहोवा के सामने हिलाने के लिये आया करेंगी, ये भाग यहोवा की आज्ञा के अनुसार सर्वदा की विधि की व्यवस्था से तेरे और तेरे बच्चों के लिये हैं।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल15 वे उठाए जाने की भेंट की जाँघ, और हिलाए जाने की भेंट की छाती को चरबी के टुकड़ों की अग्निबलियों के साथ यहोवा के सामने हिलाए जाने की भेंट के रूप में लेकर आएँ। यहोवा की आज्ञा के अनुसार यह सर्वदा के लिए तेरा और तेरी संतान का भाग होगा।” अध्याय देखें |