लूका 19:7 - सरल हिन्दी बाइबल7 यह देख सभी बड़बड़ाने लगे, “वह तो एक ऐसे व्यक्ति के घर गया है, जो अपराधी है.” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 जब सब लोगों ने यह देखा तो वे बड़बड़ाने लगे और कहने लगे, “यह एक पापी के घर अतिथि बनने जा रहा है!” अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 यह देख कर सब लोगे कुड़कुड़ा कर कहने लगे, वह तो एक पापी मनुष्य के यहां जा उतरा है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 इस पर सब लोग यह कहते हुए भुनभुनाने लगे, “वह एक पापी व्यक्ति का अतिथि बनने गये हैं।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 यह देखकर सब लोग कुड़कुड़ाकर कहने लगे, “वह तो एक पापी मनुष्य के यहाँ जा उतरा है।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल7 परंतु यह देखकर सब लोग बुड़बुड़ाते हुए कहने लगे, “वह तो एक पापी मनुष्य के यहाँ ठहरने गया है।” अध्याय देखें |