Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 19:1 - सरल हिन्दी बाइबल

1 प्रभु येशु ने येरीख़ो नगर में प्रवेश किया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 यीशु यरीहो में प्रवेश करके नगर से होकर जा रहा था

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 वह यरीहो में प्रवेश करके जा रहा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 येशु यरीहो नगर में प्रवेश कर आगे बढ़ रहे थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 वह यरीहो में प्रवेश करके जा रहा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

1 यीशु यरीहो में प्रवेश करके वहाँ से जा रहा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 19:1
7 क्रॉस रेफरेंस  

इन्हीं दिनों में बेथेल निवासी हिएल ने येरीख़ो नगर को बनाना शुरू किया और जब उसने इसकी नींव डाली तो उसके पहलौठे पुत्र अबीराम की मृत्यु हो गई. और जब वह नगर फाटक, लगवा रहा था, उसके छोटे पुत्र सेगूब की मृत्यु हो गई. यह याहवेह के वचन के अनुसार था, जो उन्होंने नून के पुत्र यहोशू द्वारा बताया था.


इसके बाद मसीह येशु येरीख़ो नगर आए. जब वह अपने शिष्यों तथा एक विशाल भीड़ के साथ येरीख़ो नगर से निकलकर जा रहे थे, उन्हें मार्ग के किनारे बैठा हुआ एक अंधा व्यक्ति, तिमाऊ का पुत्र बारतिमाऊ, भीख मांगता हुआ मिला.


जब प्रभु येशु येरीख़ो नगर के पास पहुंचे, उन्हें एक अंधा मिला, जो मार्ग के किनारे बैठा हुआ भिक्षा मांग रहा था.


वहां ज़क्ख़ाइयॉस नामक एक व्यक्ति था, जो प्रधान चुंगी लेनेवाला और धनी व्यक्ति था.


नून के पुत्र यहोशू ने शित्तीम नामक स्थान से दो व्यक्तियों को चुपके से येरीख़ो में यह कहकर भेजा कि, “जाओ, उस देश का भेद लो.” वे गये और एक नगरवधू के घर में जाकर ठहरे, जिसका नाम राहाब था.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों