लूका 17:29 - सरल हिन्दी बाइबल29 किंतु जैसे ही लोत ने सोदोम नगर से प्रस्थान किया, आकाश से आग और गंधक की बारिश हुई और सब कुछ नाश हो गया. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल29 किन्तु उस दिन जब लूत सदोम से बाहर निकला तो आकाश से अग्नि और गंधक बरसने लगे और वे सब नष्ट हो गये। अध्याय देखेंHindi Holy Bible29 परन्तु जिस दिन लूत सदोम से निकला, उस दिन आग और गन्धक आकाश से बरसी और सब को नाश कर दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)29 परन्तु जिस दिन लोट ने सदोम नगर छोड़ा, परमेश्वर ने आकाश से आग और गन्धक की वर्षा की और सब नष्ट हो गये। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)29 परन्तु जिस दिन लूत सदोम से निकला, उस दिन आग और गन्धक आकाश से बरसी और सब को नष्ट कर दिया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल29 परंतु जिस दिन लूत सदोम से बाहर निकला, आकाश से आग और गंधक बरसा और सब को नष्ट कर दिया। अध्याय देखें |
इसलिये, मेरे जीवन की शपथ,” सर्वशक्तिमान याहवेह, इस्राएल के परमेश्वर की घोषणा है, “यह निश्चित है कि मोआब सोदोम के समान और अम्मोनी अमोराह के समान हो जाएंगे— ये घास-पात और नमक के गड्ढों की जगह हो जाएंगे, और हमेशा के लिये उजड़ जाएंगे. मेरे लोगों में से बचे हुए लोग उन्हें लूट लेंगे; और मेरी जाति के जीवित बचे लोग उनके देश पर अधिकार कर लेंगे.”