Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 12:57 - सरल हिन्दी बाइबल

57 “तुम स्वयं अपने लिए सही गलत का फैसला क्यों नहीं कर लेते?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

57 “जो उचित है, उसके निर्णायक तुम अपने आप क्यों नहीं बनते?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

57 और तुम आप ही निर्णय क्यों नहीं कर लेते, कि उचित क्या है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

57 “तुम स्‍वयं क्‍यों नहीं फैसला कर लेते कि न्‍यायसंगत क्‍या है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

57 “तुम आप ही निर्णय क्यों नहीं कर लेते कि उचित क्या है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

57 “तुम अपने आप ही निर्णय क्यों नहीं करते कि उचित क्या है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 12:57
10 क्रॉस रेफरेंस  

येशु ने उन्हें उत्तर दिया, “तुम इस सच्चाई को समझ लो: यदि तुम्हें विश्वास हो—संदेह तनिक भी न हो—तो तुम न केवल वह करोगे, जो इस अंजीर के पेड़ के साथ किया गया परंतु तुम यदि इस पर्वत को भी आज्ञा दोगे, ‘उखड़ जा और समुद्र में जा गिर!’ तो यह भी हो जाएगा.


बपतिस्मा देनेवाले योहन आपको धर्म का मार्ग दिखाते हुए आए, किंतु आप लोगों ने उनका विश्वास ही न किया. किंतु समाज के बहिष्कृतों और वेश्याओं ने उनका विश्वास किया. यह सब देखने पर भी आपने उनमें विश्वास के लिए पश्चाताप न किया.


जब उनमें कोंपलें निकलने लगती हैं तो तुम स्वयं जान जाते हो कि गर्मी का समय पास है.


तुम्हारा न्याय बाहरी रूप पर नहीं परंतु सच्चाई पर आधारित हो.”


पेतरॉस ने अनेक तर्क प्रस्तुत करते हुए उनसे विनती की, “स्वयं को इस टेढ़ी पीढ़ी से बचाए रखिए.”


तुम्हीं विचार करो: क्या बिना सिर ढके स्त्री का परमेश्वर से प्रार्थना करना शोभा देता है?


क्या स्वयं प्रकृति से यह स्पष्ट नहीं कि लंबे बाल रखना पुरुष के लिए लज्जा की बात है?


यदि उनमें बुद्धिमता होती वे यह समझ लेते, उन्हें अपने अंत का अंतर्बोध हो जाता!


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों